देश को मिली पहली वैक्सीन,सीरम की वैक्सीन को मंजूरी
नए साल में देशवासियों को बड़ी खबर मिली है;
By : देशबन्धु
Update: 2021-01-01 18:54 GMT
नए साल में देशवासियों को बड़ी खबर मिली है. देश में बनी वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही देश में इसके टीकाकरण की शुरूआत हो सकती है. तो किस वैक्सीन को मिली है मंजूरी.नए साल के पहले दिन देश में वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है. सरकार की ओर से गठित पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोवीशील्ड को सशर्त मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को भी मंजूरी मिलने का दावा किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट कोवीशील्ड नाम की वैक्सीन बना रहा है. इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर डेवलप किया है. आज की बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था. इस बैठक में जायडस कैडिला वैक्सीन को भी शामिल किया गया था. इसमें फाइजर की वैक्सीन का ट्रायल भारत में नहीं हुआ है. लेकिन आज डब्ल्यूएचओ ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस बीच केंद्र सरकार ने देश के कोने कोने में वैक्सीन को पहुंचाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. कल इसके लिए पूरे देश में ड्राइ रन होगा. पहले भी चार राज्यों में ड्राइ रन सफलता पूर्वक हो चुका है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ने दावा किया है कि उनके पास अभी 6 करोड़ डोज तैयार हैं. जैसे ही सरकार का आदेश आएगा वो वैक्सीन उपलब्ध करा देगी. इसके साथ ही हर मिनट 5 हजार वैक्सीन का उत्पादन भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में शुरू हो चुका है.