कोरोनावायरस : देश में हर रोज 74 हजार से ज्यादा परीक्षण हो रहे

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को कहा कि नोवेल कोरोनावायरस के अब तक 11 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है;

Update: 2020-05-05 00:45 GMT

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को कहा कि नोवेल कोरोनावायरस के अब तक 11 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। मीडिया को दिए गए बयान में देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्था ने कहा,"4 मई सुबह 9 बजे तक कुल 1,107,233 सैंपल की जांच की गई है।"

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "हमारे आंकड़े आईसीएमआर से मेल कर रहे हैं।"

इसके अतिरिक्त प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट किया,"देश ने 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 की जांच की है। देश में हर रोज 74,000 जांच हो रही है।"

इससे पहले पीआईबी ने कहा था कि आईसीएमआर ने 10 लाख सैंपल की जांच के बेंचमार्क को पार कर लिया है, जिसे दुनिया के चंद देशों ने किया है।

एक ट्वीट में कहा गया, "3 मई तक सिर्फ कुछ देशों ने दस लाख जांच को पार किया है। इसमें भारत, अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, तुर्की व इटली शामिल हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News