हांगकांग में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 94.84 फीसदी

हांगकांग में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1105 हो गयी;

Update: 2020-06-06 19:53 GMT

हांगकांग । हांगकांग में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1105 हो गयी है लेकिन यहां राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.84 फीसदी हो गयी है।

स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के मुताबिक सभी नये मामलों का यात्रा इतिहास है और उन्होंने ब्रिटेन एवं पाकिस्तान की यात्रा की थी। इनमें दो महिलायें शामिल हैं। तीनों की उम्र 15 से 47 वर्ष के बीच की है।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अब तक 1048 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। फिलहाल 51 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर है।


Full View

Tags:    

Similar News