पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना का कहर, सात और संक्रमित
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मंगरोल में लगातार दूसरे दिन सात रंगरूट कोरोना संक्रमित पाये गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-04 06:19 GMT
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मंगरोल में लगातार दूसरे दिन सात रंगरूट कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने सोमवार को बताया कि पूर्व में पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में कुछ रंगरूटों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में आज सात की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।
उन्होने बताया कि जिले में आज कुल 26 नये मामले सामने आये है जिन्हे मिलाकर अब कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 553 हो गयी है। हालांकि इनमें 10 मरीजों की मृत्यु हो चुक है वहीं 264 मरीज ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 279 है।