कोरोना वायरस : शख्स का पैर मिलाने का वीडियो वायरल

इंटरनेट पर एक शख्स के अपने दोस्तों के साथ मिलने पर पैर मिलाने (लेगशेक) का वीडियो वायरल हुआ है;

Update: 2020-03-02 01:19 GMT

नई दिल्ली। इंटरनेट पर एक शख्स के अपने दोस्तों के साथ मिलने पर पैर मिलाने (लेगशेक) का वीडियो वायरल हुआ है। व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलने पर हाथ मिलाने की बजाय पैर मिलाने को तरजीह देता है। व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहने अपने गाड़ी से निकलते देखा जा सकता है। उसका एक दोस्त दूसरी तरफ से आता है तो वे हाथ मिलाने वाले होते हैं, लेकिन दोनों रुक जाते हैं, उन्हें अहसास होता है कि यह सही आइडिया नहीं है।

बाद में दोनों एक-दूसरे से नमस्कार करने के लिए अपना पैर मिलाते हैं।

जैसे ही व्यक्ति आगे बढ़ता है तो वह दूसरे दोस्तों से भी इसी तरह से मिलता है।

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "हाथ मिलाने के बारे में सुना है, लेकिन पैर मिलाना (लेगशेक)!!"

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर नेट इस्तेमालकर्ता खुश हैं।

Full View

Tags:    

Similar News