कोरोना वायरस : अमित शाह की हैदराबाद रैली स्थगित
कोरोनावायरस के डर की वजह से भाजपा को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली को स्थगित करने को मजबूर होना पड़ा है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-05 02:20 GMT
हैदराबाद। कोरोनावायरस के डर की वजह से भाजपा को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली को स्थगित करने को मजबूर होना पड़ा है। इस रैली को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 मार्च को संबोधित करने वाले थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने बुधवार को कहा कि सीएए के समर्थन में प्रस्तावित रैली को टाल दिया गया है।
शाह व अन्य भाजपा नेताओं का शहर के मध्य में एलबी स्टेडियम में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था।
भाजपा के तेलंगाना के मुख्य प्रवक्ता के.कृष्णसागर राव ने कहा कि रैली के लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
देश में कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। तेलंगाना ने दो मार्च को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था।