देश में शीघ्र शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि पूरे देश में जल्द ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा;

Update: 2021-01-09 06:51 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि पूरे देश में जल्द ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को तमिलनाडु में कोरोना के ड्राईरन की समीक्षा के दौरान कहा कि जिस तरह देश में पोलियो का उन्मूलन किया गया है, कोरोना का भी उन्मूलन इसी तरह किया जाएगा।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे लोगों, स्वच्छता कर्मचारियों, चिकित्सकों और रक्षा कार्मिकों को टीकाकरण अभियान के पहले चरण में प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा,“ हमें इस बात की खुशी है कि देश में इतनी कम अवधि में वैक्सीन विकसित किया गया है। हमने अब इसके आपात उपयोग का लाइसेंस जारी किया है।”

Full View

Tags:    

Similar News