जार्जिया के प्रधानमंत्री इराक्ली गरिबाशविली को हुआ कोरोना
जार्जिया के प्रधानमंत्री इराक्ली गरिबाशविली ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-06 17:17 GMT
त्बिलिसी। जार्जिया के प्रधानमंत्री इराक्ली गरिबाशविली ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।
इराक्ली गरिबाशविली ने फेसबुक पर लिखा, “जाँच के बाद पुष्टि हुई है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ। मैं आइसोलेशन में हूँ और इसे जारी रखूँगा।”
उल्लेखनीय है कि दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 13.17 करोड़ से अधिक हो गयी है जबकि लगभग 28.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।