कोरोना : शाह ने राधा स्वामी सत्संग का धन्यवाद किया
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के प्रकोप से जूझ रही दिल्ली में कोविड देखभाल केन्द्र बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने और इसे तैयार करने में मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग व्यास का धन्यवाद किया है;
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के प्रकोप से जूझ रही दिल्ली में कोविड देखभाल केन्द्र बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने और इसे तैयार करने में मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग व्यास का धन्यवाद किया है।
श्री शाह ने दस हजार बिस्तारों वाले कोविड केन्द्र की जिम्मेदारी संभालने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और अधिकारियों की भी सराहना की है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ इस कोविड केन्द्र का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की।
श्री शाह ने बाद में टि्वट किया, “ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और वहां तैयारियों की समीक्षा की। मैं इस विशाल केन्द्र को बनाने में सहयोग और मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग और अन्य को धन्यवाद देता हूं। दस हजार बिस्तारों वाला यह सेंटर दिल्ली के लोगों को काफी राहत पहुंचायेगा। ”
एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा , “ मैं आईटीबीपी के साहसी अधिकारियों और जवानों की सराहना करता हूं जो इस केन्द्र का संचालन करेंगे । राष्ट्र और दिल्ली के लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता असाधारण है। मोदी सरकार लोगों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। ”
छतरपुर के भाटी माइंस में राधा स्वामी सत्संग व्यास में विश्व का सबसे बड़ा देखभाल केन्द्र बनाया गया है। केंद्र में कल से दो हजार बेड्स की सुविधाएं चालू हो गई हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर श्री शाह करीब एक पखवाड़े से कमान स्वयं संभाले हुए हैं और लगातार बैठकें और दौरा कर रहे हैं । उन्होंने पिछले दिनों एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर जमीनी हकीकत भी जानी थी।