कोरोना : केरल में सात नये मामले आए, 494 संक्रमित

केरल में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 457 हो गई है;

Update: 2020-04-26 09:25 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 457 हो गई है जबकि इस दौरान सात लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने संवाददाताओं सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “करेल में कोरोना के कुल संक्रमितों की संखया 457 हो गयी है जबकि सात 116 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्नूर में सबसे ज्यादा 55 मामले, कसरगोड जिले में 15 और कोझिकोड में 11 मामले सामने आये हैं। वायनाड, त्रिशूर और अलापुझा से हाल में एक भी मामले सामने नहीं आया है।”

श्री विजयन ने कहा, “आज केरल में आये 7 नए मामलों में कोट्टायम और कोल्लम जिलों से तीन-तीन और कन्नूर जिले में एक मामला सामने आया है। कोल्लम जिले में एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित है। दो मरीज शारजाह से लौटे हैं जबकि एक महाराष्ट्र से आया है।”

उन्होंने कहा कि आज सात नये मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 21,044 मरीजों को राज्य में निगरानी में रखा गया है जिसमें 20850 मरीज घर पर निगरानी में है वहीं 464 मरीजों को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। आज 132 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्री विजयन के अनुसार केरल में अबतक 22,360 संक्रमितों की जांच हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News