दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2414 नये मामले, 67 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2414 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया

Update: 2020-06-18 03:46 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 2414 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार को पार कर गया। इस दौरान कोविड-19 के 67 मरीजों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2414 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 47102 हो गयी है। मृतकों की संख्या 67 बढ़कर 1904 पहुंच गई। दिल्ली में आज 510 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीते और अब तक 17457 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामलों की संख्या 27741 रही।

दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 25020 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 312567 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5528 हैं। आईसीयू में 850 और वेंटिलेटर पर 215 मरीज हैं। आज अस्पतालों में 535 नये मरीज दाखिल हुए और 424 को छुट्टी मिली।

Full View

Tags:    

Similar News