त्रिपुरा में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 107 नये मामले

त्रिपुरा में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकार्ड 107 मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है।;

Update: 2020-06-02 14:46 GMT

अगरतला।  त्रिपुरा में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकार्ड 107 मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है।

त्रिपुरा में सोमवार रात कोरोना के 107 मामलों की पुष्टि हुई, जो राज्य में इस संक्रमण के एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं। राज्य में इस समय कोरोना के 250 सक्रिय मामले हैं।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जो लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये है, वे कहीं से यात्रा करके आए हैं या कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने से इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं।

उधर, राज्य के मुख्यमंत्री विपल्व कुमार देव ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण के अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों और परिवारों को सौ फीसदी होम क्वारंटीन करने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षत्रों के चयनित प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा “प्रशासन लोगों की गतिवधियों को लेकर सतर्क हो गया है और विशेष रूप से खास क्षेत्र के निवासियों को मानक प्रोटोकॉल के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया है। ”

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि अपने घरों में अधिक सावधानी से रहें।

Full View

Tags:    

Similar News