कोरोना : बिहार में राशनकार्डधारियों को मिलेगा मुफ्त राशन और हजार रुपये
बिहार सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए आज सहायता पैकेज की घोषणा की, जिसके तहत राज्य के सभी राशनकार्डधारी परिवारों को एक माह का मुफ्त राशन, एक-एक हजार रुपये तथा अन्य लाभ दिए जाएंगे;
पटना। बिहार सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए आज सहायता पैकेज की घोषणा की, जिसके तहत राज्य के सभी राशनकार्डधारी परिवारों को एक माह का मुफ्त राशन, एक-एक हजार रुपये तथा अन्य लाभ दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण की गंभीर स्थिति की समीक्षा बैठक में लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए पैकेज की घोषणा की गई। इस पैकेज के तहत सभी राशनकार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जायेगा। लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में अवस्थित सभी राशनकार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार दिया जायेगा। यह राशि प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके खाते में भेजी जायेगी।
इस दौरान राज्य में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को अगले तीन माह का पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दिया जाएगा। यह राशि उनके खाते में सीधे भेजी जायेगी। कक्षा एक से 12 के सभी छात्र-छात्राओं को देय छात्रवृति 31 मार्च 2020 तक उनके खाते में दे दी जायेगी। सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।