कोरोना: पेरू में 26 अप्रैल तक राष्ट्रीय आपातकाल बढ़ा
पेरू प्रशासन ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर देश में 26 अप्रैल तक आपातकाल बढ़ा दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-09 10:42 GMT
ब्यूनस आयर्स । पेरू प्रशासन ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर देश में 26 अप्रैल तक आपातकाल बढ़ा दी है।
राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने कहा, “आपातकालीन स्थिति को अगले दो हफ्ते यानी 26 अप्रैल तक बढ़ाना आवश्यक है। कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे कठिन समय सामने आ रहा है ऐसे में हम उससे लड़ने के अपने प्रयासों को कम नहीं कर सकते।”
पेरू में 16 मार्च को 15 दिनों के लिए आपातकाल लगाया गया था लेकिन फिर इसे 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया।
पेरू में कोरोना से संक्रमित 4342 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 121 लोगों की मौत हो गयी है।