वाराणसी में कोरोना ने 17 की ली जान, 992 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कोरोना वायरस ने 17 लोगों की जान ले ली, जबकि 992 नये संक्रमित पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-04 01:05 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कोरोना वायरस ने 17 लोगों की जान ले ली, जबकि 992 नये संक्रमित पाए गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त जांच परिणामों में 992 में जानलेवा कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में मौजूदा संक्रमितों की संख्या 15,494 है।
उन्होंने बताया कि ताजा आंकड़ों के साथ अब संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 69,467 हो गई, जिनमें से 53,374 इलाज से स्वस्थ हो गये। 17 कोरोना संक्रमित लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु होने से महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 599 हो गई।