कोरोना : जैक डोर्सी ने 100 करोड़ डॉलर का किया योगदान

ट्वीटर के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक जैक डोर्सी ने बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में 100 करोड़ डॉलर का योगदान देने की घोषणा की है;

Update: 2020-04-08 09:23 GMT

वाशिंगटन। ट्वीटर के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक जैक डोर्सी ने बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में 100 करोड़ डॉलर का योगदान देने की घोषणा की है।

श्री डोर्सी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों के लिए मैं अपनी स्क्वायर इक्विटी के 100 करोड़ डॉलर (मेरी संपत्ति का 28 प्रतिशत) से एक छोटी एलएलसी शुरू करने जा रहा हूं।”

उन्होंने अपने ट्वीट में वैश्विक कोरोनो वायरस संकट से उबरने के बाद दुनिया भर की लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा कार्यक्रमों को फंड करने का वादा किया है।

उन्होंने कहा कि फंडिंग में पूरी तरह पारदार्शिता बरती जाएगी और इससे जुड़े सभी योगदानों का लेखा-जोखा ट्वीटर पर जारी किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News