आयरलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,500 के पार

आयरलैंड में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,500 के पार चला गया है और इस बीमारी से मृतकों के 42 नये मामले सामने आए हैं;

Update: 2020-04-26 09:44 GMT

मास्को। आयरलैंड में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,500 के पार चला गया है और इस बीमारी से मृतकों के 42 नये मामले सामने आए हैं।

आयरिश सरकार ने शनिवार को जारी किये आंकडे में बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा निगरानी केंद्र (एचपीएससी) ने सूचीबद्ध किया है कि आयरलैंड में कोरोना से मौत के 42 नये मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया।

आयरलैंड के सरकारी आंकड़ों के अनुसार 377 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,561 हो गयी है।

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने शुक्रवार को कहा कि लोग अगर कोविड-19 के प्रतिबंधों को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो वर्तमान में चल रहा लॉकडाउन कुछ और दिनों के लिये बढ़ाया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News