कोरोना संक्रमण मुक्ति की दर सर्वाधिक मेघालय में

देश में कोरोना वायरस 'कोविड-19’ संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होने और सक्रिय मामलों के बीच का फासला बढ़कर एक लाख से अधिक हो गया;

Update: 2020-06-27 19:47 GMT

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस 'कोविड-19’ संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होने और सक्रिय मामलों के बीच का फासला बढ़कर एक लाख से अधिक हो गया है और संक्रमण मुक्ति के मामले में पूर्वोत्तर राज्य मेघालय पहले पायदान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यह बताया कि मेघालय में संक्रमण मुक्ति की दर देश में सर्वाधिक 89.1 प्रतिशत है। इस राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 48 मामले हैं, जिनमें से फिलहाल पांच सक्रिय हैं और 42 पूरी तरह रोगमुक्त हो चुके हैं। यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 5,15,922 मामले हैं, जिनमें से 1,99,399 सक्रिय हैं। देश में 3,00,648 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो गये हैं, जिससे सक्रिय मामलों और संक्रमण मुक्त हुए लोगों के बीच का दायरा बढ़कर 1,01,249 हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण 15,817 लोगों की मौत हो गयी है।

संक्रमण मुक्ति की दर के मामले में दूसरे स्थान पर राजस्थान 78.8 प्रतिशत, तीसरे पर त्रिपुरा 78.6 प्रतिशत , चौथे पर चंडीगढ़ 77.8 प्रतिशत, पांचवें पर मध्य प्रदेश 76.4 प्रतिशत, छठे पर बिहार 75.6 प्रतिशत , सातवें पर अंडमान निकाेबार 72.9 प्रतिशत, आठवें पर गुजरात 72.8 प्रतिशत, नौवें पर झारखंड 72.8 प्रतिशत और दसवें स्थान पर छत्तीसगढ़ 70.9 प्रतिशत है।

संक्रमण मुक्त व्यक्तियों की संख्या के मामले में कोरोना से सर्वाधिक पीड़ित राज्य महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जहां 1,52,765 पुष्ट मामलों में से 65,829 सक्रिय हैं तथा 79,815 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के कारण राज्य में 7,106 लोगों की मौत हो गयी है।

रोगमुक्त व्यक्तियों की संख्या के मामले में दूसरा स्थान तमिलनाडु का है, जहां 44,094 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं। दिल्ली 47,091 संक्रमणमुक्त मरीजों के साथ तीसरे यदान पर है।

Full View
 

Tags:    

Similar News