देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा जारी, पिछले 24 घंटों में 13313 मामले आए सामने
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-23 09:50 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ फिर ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में संक्रमण के 13 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 5 दिनों में ये दूसरा मौका है, जब कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 13,313 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है। जो फरवरी 2022 के बाद सर्वाधिक है।
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 38 लोगों की मौत भी हो गई है।