बिहार में कोरोना संक्रमित 1़.23 लाख, अब तक 627 मरे
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,227 नए मामले सामने आए हैं
पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,227 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,383 हो गई है और अब तक 1,01,362 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 627 तक पहुंच गई है। नए मामलों में पटना में 225, पूर्वी चंपारण में 68, गया में 54, मुजफ्फरपुर में 75, सहरसा में 65, पश्चिमी चंपारण में 51, भोजपुर में 49, पूर्णिया में 36 मामले शामिल हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,227 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,23,383 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,908 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,01,362 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 82़15 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,227 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,393 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने बताया कि अब तक की गई कुल जांच की संख्या 24,94,712 है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 627 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,112 पहुंच गई है, जिसमें से 16,073 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक बेगूसराय में 4,845, भागलपुर में 4,859, नालंदा में 4,327, पूर्वी चंपारण में 4,525, गया में 4,232, रोहतास में 4,122 तथा मुजफ्फरपुर में 5,298 संक्रमित पाए गए हैं।