बिहार में कोरोना संक्रमित 1.26 लाख, अब तक 653 मौतें
बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,163 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,990 हो गई
पटना। बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,163 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,990 हो गई। राज्य में अब तक 1,06,765 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 653 तक पहुंच गई है। नए मामलों में पटना में 339, अररिया में 117, पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, मधुबनी में 97, बेगूसराय में 76, गया में 68, कटिहार में 62 मामले शामिल हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,163 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,26,990 पहुंच तक गई है।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,234 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,06,765 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 84़ 07 प्रतिशत है।
वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 19,571 सक्रिय मरीज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,02,590 नमूनों की जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 653 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,721 तक पहुंच गई है, जिसमें से 16,974 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक बेगूसराय में 4,967, भागलपुर में 4,987, नालंदा में 4,400, पूर्वी चंपारण में 4,680, गया में 4,347, रोहतास में 4,198, कटिहार में 4,306, मधुबनी में 4,095, सारण में 4,060 और मुजफ्फरपुर में 5,506 संक्रमित पाए गए हैं।