बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 14794 नए पॉजिटिव मिले और 105 की गई जान
बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 105 लोगों की जान चली गई , वहीं 14794 नए पॉजिटिव मिले तथा 11926 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट गए;
पटना। बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 105 लोगों की जान चली गई , वहीं 14794 नए पॉजिटिव मिले तथा 11926 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट गए ।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 94891 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 14794 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 10 हजार 430 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर करीब साढे 15 प्रतिशत है । इसी अवधि में 11926 संक्रमित स्वस्थ हुए । इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या चार लाख 10 हजार 484 हो गई है । राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.36 प्रतिशत है।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 105 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 2926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 34 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 845 हो गई है। वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2681 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।