फ्रांस में कोरोना मृतकों की संख्या 25000 के करीब

फ्रांस के स्वास्थ्य निदेशालय ने रविवार को कहा कि देश में पिछले दिन 135 लोगों की कोरोना वायरस से मौते होने से मृतकों का आंकड़ा 25000 के करीब पहुंच गया है;

Update: 2020-05-04 02:42 GMT

पेरिस। फ्रांस के स्वास्थ्य निदेशालय ने रविवार को कहा कि देश में पिछले दिन 135 लोगों की कोरोना वायरस से मौते होने से मृतकों का आंकड़ा 25000 के करीब पहुंच गया है।

निदेशालय ने कहा, “ हम एक मार्च से अभी तक कोविड-19 से 24895 लोगों की हुई मौत का शोक मना चुके है। जिसमें से 15583 की अस्पतालों में और 9312 लोगों की सामाजिक और चिकित्सा-सामाजिक सुविधाओं में मौत हुई।”

फ्रांस में शुरुआत में 92799 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हुये थे जिसमें 50785 ठीक हो गये। जबकि कई हजारों ने घर पर वायरस को परास्त किया। देश में अभी तक 168500 से अधिक लोगों इस बीमारी से प्रभावित है।

Full View

Tags:    

Similar News