केरल में कोरोना का कहर जारी, सक्रिय मामले 2.40 लाख के पार

केरल में कोरोना का कहर जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 9,700 से अधिक मामलों के बढ़ने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 2.40 लाख के पार पहुंच गई है जो पूरे देश में सर्वाधिक है;

Update: 2021-09-03 06:56 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना का कहर जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 9,700 से अधिक मामलों के बढ़ने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 2.40 लाख के पार पहुंच गई है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को 32,097 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी है। इस दौरान 188 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,149 हो गया है।

इसी अवधि में 21,634 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़ कर 38,60,248 हो गयी है।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 9,755 का इजाफा होने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 2,40,216 हो गयी है।

गौरतलब है कि केरल में इन दिनों नये मामले, स्वस्थ मामले और मौत के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News