दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1584 हुई

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामले बढ़कर 1,584 पहुंच गये;

Update: 2021-03-04 08:51 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामले बढ़कर 1,584 पहुंच गये।

दिल्ली में बुधवार को सक्रिय बढ़कर 1,584 पहुंच गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 240 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,39,921 तक पहुंच गयी है जबकि 196 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,27,423 हो गयी।

इस दौरान तीन मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,914 पर पहुंच गया। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

Full View

Tags:    

Similar News