महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 7 लाख के करीब

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 67 हजार से अधिक नये मामले सामने आए तथा 568 और मरीजों की मौत हुई;

Update: 2021-04-22 04:41 GMT

मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 67 हजार से अधिक नये मामले सामने आए तथा 568 और मरीजों की मौत हुई जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले अब सात लाख के करीब पहुंच गये हैं।

राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बुधवार को बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गयी है। इससे पहले मंगलवार को 62,097 नये मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गयी है तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
 

Full View

Tags:    

Similar News