देश में कोरोना सक्रिय मामलों में 1.68 लाख से अधिक की कमी
देश में पिछले 24 घंटो के दौरान राहत देने वाली खबर यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 1.68 लाख से अधिक मरीजों की कमी आई है;
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटो के दौरान राहत देने वाली खबर यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 1.68 लाख से अधिक मरीजों की कमी आई है तथा इसकी दर में भी कमी दर्ज की गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 2,62,891 नये मामले सामने आये हैं जबकि 4,22,257 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 257 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक दो करोड़ 15 लाख 90 हजार 003 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,62,891 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 52 लाख 27 हजार 970 हो गया। इस अवधि में सक्रिय मामले 1,68,103 कम होकर 33 लाख 48 हजार 894 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,334 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,751 हो गयी है।
देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 85.57 फीसदी हो गई है तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.27 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.10 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22,614 कम होकर 4,45,495 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गयी है जबकि 516 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 82,486 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 3,492 और बढ़ कर अब 6,03,639 रह गये हैं। इस दौरान 34,635 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 16,16,092 हो गयी है जबकि 476 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,313 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 78,698 और घट कर 3,62,313 रह गयी तथा करीब एक लाख 99,651 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 18,00,179 हो गयी। इसी अवधि में 87 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,516 हो गयी है।