महाराष्ट्र में कोरोना 956 नए मामले और 18 की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस महामारी के 956 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,24,300 और इस दौरान 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,40,583 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-15 09:27 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के 956 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,24,300 और इस दौरान 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,40,583 हो गई है।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि इस अवधि में 966 मरीज बीमारी से ठीक हुए है। राज्य में अब तक इस बीमारी से 64,67,879 लोग स्वस्थ हो चुके है।
राज्य में रिकवरी दर 97.64 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 12,119 सक्रिय मामले है।