नए भारत के निर्माण में सहयोग दें भू-संपदा कारोबारी : मोदी

मोदी ने नए भारत के निर्माण में भू-संपदा क्षेत्र से बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकारी की कड़ी नीतियों, निर्णयों और उपायों से दुनिया भर में राष्ट्र की आन-बान-शान में वृद्धि हुई है;

Update: 2019-02-14 02:22 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये भारत के निर्माण में भू-संपदा क्षेत्र से बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि सरकारी की कड़ी नीतियों, निर्णयों और उपायों से दुनिया भर में राष्ट्र की आन-बान-शान में वृद्धि हुई है। 

श्री मोदी ने यहां देर शाम आयोजित ‘भू- संपदा सम्मेलन’ काे संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान सरकार ने सभी निर्णय और नीतियों का निर्धारण राष्ट्र के हितों को ध्यान में रखकर किया गया है। सरकार की सभी योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं के केंद्र में आम जनता रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों का मकसद किसी नामदार का नाम चमकाना नहीं, बल्कि जमीन पर काम करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार नये भारत के निर्माण में जुटी हैं और हाल में ही पारित किये बजट में इसकी झलक दिखायी देती है। बजट में घोषित की गयी विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और उपायों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसका पूरा लाभ मध्यम वर्ग अौर समाज के निचले वर्ग होगा। बजट में आय बढ़ाने आैर कर बचत के कई उपाय किये गये हैं, जिनसे भू-संपदा क्षेत्र सहित पूरी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। 

श्री मोदी ने पिछली सरकारों से मौजूदा सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए कहा कि अमेठी ने देश के एक नामदार परिवार के किसी न किसी सदस्य को भरपूर प्यार दिया है लेकिन क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल नाम की पट्टिकायें टांग दी गयीं। मौजूदा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है जिसके तहत वर्ष 2022 तक सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News