महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदाकर्मी ने की आत्महत्या

राजस्थान के बीकानेर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में एक संविदाकर्मी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।;

Update: 2019-12-16 13:43 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में एक संविदाकर्मी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार झुंझुनू जिले का सुनील (25) बीकानेर जिले के खाजूवाला में महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा के आधार पर समन्वय के पद पर नियुक्त था। सुनील का शव रविवार देर शाम को खाजूवाला में उसके किराए के कमरे में लटकते हुए मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि जिले में तहसील नूवां के गांव भारू का निवासी सुनील के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सुनील अविवाहित था। सुनील शनिवार देर शाम को खाना खाने के बाद अंदर से कमरा बंद कर सो गया था। रविवार दिन भर कमरे में कोई हलचल नहीं हुई। इस पर शाम को खिड़की में झांक कर देखने पर वह फंदे से लटक रहा था।

थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। उसके कमरे में न सुसाइड नोट मिला है और न ही कोई संदिग्ध वस्तु। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
 

Full View 

Tags:    

Similar News