महाराष्ट्र में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
महाराष्ट्र में पिछले 13 दिन से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-23 01:46 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 13 दिन से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान कोरोना के 40,294 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,11,095 हो गयी है। इसी दौरान 26,133 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,33,225 हो गयी है। इसी अवधि में 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 87,300 हो गयी है। राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की संख्या 3,52,247 रह गयी है।
महाराष्ट्र में रिकवरी दर बढ़कर 92.04 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.57 फीसदी है।