मुंबई-नासिक हाईवे पर कंटेनर ने पांच गाड़ियों में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल

मुंबई-नासिक हाईवे पर एक कंटेनर ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 14 से 15 लोग घायल हो गए हैं;

Update: 2024-07-15 10:34 GMT

मुंबई। मुंबई-नासिक हाईवे पर एक कंटेनर ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 14 से 15 लोग घायल हो गए हैं।

मुंबई-नासिक हाईवे पर नवीन कसारा घाट के धबधबा पॉइंट के पास एक कंटेनर ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार कंटेनर का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि सभी पांचों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। इस हादसे में 14 से 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंटेनर की टक्कर से मारुति सियाज, हुंडई, किआ, मारुति बलेनो जैसी पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों में बताया कि कंटेनर का ब्रेक फेल हुआ और फिर कंटेनर ने आगे जा रही पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी।

Full View

Tags:    

Similar News