प्रदेश में 7 दिन में घट गई 50 टन आक्सीजन की खपत
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। प्रदेश में एक्टिव मरीज और नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है;
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। प्रदेश में एक्टिव मरीज और नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। संचालक एपिडेमिक कंट्रोल डा सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए मामलों में प्रदेश 13वें स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का नंबर है। इसके साथ ही एक्टिव केस के मामले में प्रदेश आठवें स्थान पर है।
छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोरोना सक्रंमण एवं उपचार की स्थिति बेहतर होने से मेडिकल आक्सीजन की आवश्यकता भी लगातार कम हो रही है। प्रदेश में जहां 26 अप्रैल को 169 टन, 27 अप्रैल को 155 टन, 28 अप्रैल को 149 टन, 29 अप्रैल को 114 टन, 30 अप्रैल को 130 टन, एक मई को 97 टन और दो मई को 104.72 टन मेडिकल आक्सीजन की खपत हुई है।
प्रदेश में उत्पादित मेडिकल आक्सीजन अन्य राज्यों के कोरोना पीडि़तों के लिए संजीवनी का काम कर रही है।