बिजली-बिल का भुगतान ई-पेमेंट्स से करने वाले उपभोक्ता बढ़े
मध्यप्रदेश में बिजली-बिलों का भुगतान ई-पेमेंट्स से करने वाले उपभोक्ताओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली-बिलों का भुगतान ई-पेमेंट्स से करने वाले उपभोक्ताओं में लगातार वृद्धि हो रही है। तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करने की सुविधा दी गई है।
कंपनियों द्वारा नेट बैंकिंग, पीओएस मशीन, भीम, पे-टीएम, पेयू पेमेंट, मोबीक्विक, फ्री-चार्ज जैसे गेट वे उपलब्ध करवाए गए हैं। गत अप्रैल तक मध्यप्रदेश में तीनों कंपनी के 14.41 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता ने ई-पेमेंट्स से अपने बिजली बिलों का भुगतान किया। वर्ष 2016-17 में 11.13 और वर्ष 2017-18 में 13.64 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान ई-पेमेंट्स से कर रहे थे।
प्रदेश में छोटे और आदिवासी बहुल शहरों के बिजली उपभोक्ताओं ने बड़े शहरों के उपभोक्ताओं की तुलना में ई-पेमेंट्स से बिलों के भुगतान में ज्यादा जागरूकता दिखाई है। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान ई-पेमेंट्स से कर सुविधाओं का लाभ उठाएं। उपभोक्ताओं को ई-पेमेंट्स पर न्यूनतम पाँच एवं अधिकतम बीस रूपए तक का लाभ मिलता है।