सेक्टर-77 के सिविटेक सम्प्रति की नई कमेटी का गठन

फ्लैट ओनर्स को फ्लैट खरीदते समय जो भी वादे किए गए थे, वे सभी पूरे किए जाएंगे।;

Update: 2018-10-29 13:22 GMT


नोएडा। सिविटेक सम्प्रति में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन हो गया। बताया जा रहा है कि कमेटी की तरफ से सात सदस्यीय टीम के लिए चुनाव आयोजित की गई थी। 

चुनाव के दौरान कल्याण घोष के पैनल ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया।

इस पैनल में कल्याण घोष अध्यक्ष, वीरेंद्र प्रकाश उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलीम, सचिव, राकेश कुमार भटनागर, उप- सचिव, राजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, पीके झा, उपकोषाध्यक्ष, शबाना नाजीर सदस्य के रूप में चुनी गई हैं। कमेटी के अध्यक्ष कल्याण घोष ने बताया कि सिविटेक सम्प्रति की नई कमेटी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को हर सुविधा मुहैया कराएगी।

उन्होंने बताया कि दिसम्बर के अंत तक बिल्डर की तरफ अपार्टमेंट एओए को सौंप दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News