मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था और हाल ही में अवकाश पर यहां आया था।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-03 13:23 GMT
मेरठ । उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था और हाल ही में अवकाश पर यहां आया था।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूल रुप से बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके के किटौला का रहने वाला 25 वर्षीय दीपक सिंह राघव 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ कंकरखेड़ा इलाके में किराये के मकान में रहती है। दीपक अवकाश पर मेरटा आया हुआ था और उसने तड़के करीब ढाई बजे उसने पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।