छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरक्षक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खरगोन में अश्वारोही दल में पदस्थ एक आरक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

Update: 2019-09-25 13:53 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में अश्वारोही दल में पदस्थ एक आरक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

खरगोन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने कहा कि जैतापुर निवासी कक्षा 12वीं में अध्ययनरत एक छात्रा के शिकायत आवेदन पर आरक्षक मनीष पाठक के विरुद्ध दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न एक्ट संबंधी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरक्षक को कल खरगोन स्थित एक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
श्री कनकने ने कहा कि आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

शिकायत आवेदन के मुताबिक दोनों का सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ। आरक्षक उसे लगातार परेशान कर रहा था। पहले से शादीशुदा आरक्षक ने लड़की को शादी का झांसा दिया था।

जब वह उसे समझाने खरगोन स्थित आरक्षक के निवास स्थान पर गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मूलतः भिंड क्षेत्र का निवासी आरक्षक खरगोन में अश्वारोही दल पदस्थ है।

Full View

Tags:    

Similar News