मेरे खिलाफ हो रहा है षडयंत्र : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सारे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे मिल कर उनके खिलाफ लामबंद होकर नये-नये षडयंत्र कर रहे हैं पर उन्हें इसकी परवाह नहीं है क्योंकि जीत ईमानदारी की ही होती है;
भरूच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सारे भ्रष्टाचारी और चोर-लुटेरे मिल कर उनके खिलाफ लामबंद होकर नये-नये षडयंत्र कर रहे हैं पर उन्हें इसकी परवाह नहीं है क्योंकि जीत ईमानदारी की ही होती है।
श्री मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम में पूर्व में यूरिया की चोरी तथा उनके सरकार के नीम कोटिंग के कदम की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ऐसा नहीं करती थी जिससे यूरिया की कालाबाजारी होती थी तथा इस पर मिलने वाली
सब्सिडी का बेजा फायदा केमिकल कंपनियां उठाती थी और यूरिया का सस्ते कच्चे माल के तौर पर उपयोग करती थीं।
किसानों को यह नहीं मिलता था और उन्हें इसके लिए लाइन में खडे होकर पुलिस की लाठी खानी पडती थी।
उन्होंने इसे रोक दिया।
अब एक ग्राम यूरिया की चोरी नहीं होती इससे चोरी और लूट बंद हो गयी।
श्री मोदी ने अपने खास लहजे में कहा, ‘ ये चोर लुटेरे और भ्रष्टाचारी खडे होकर मोदी के खिलाफ नये नये षडयंत्र और ऐसी हरकते करेगे कि नहीं। लेकिन भाइयों बहनों मोदी को इसकी परवाह नहीं। मोदी गांधी और सरदार की धरती गुजरात में पला बढा है। देश को लूटने वाले कितने ही खडे हो जाये, आखिरकार ईमानदारी जीतने वाली है, यह हारने वाली नहीं है।
अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम चरण में श्री मोदी ने यहां कल्पसर प्रभाग की 4337 करोड की लागत वाली भाड़भूत बैरेज योजना का शिलान्यास किया ।
उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र को कई तरह का लाभ होगा। नर्मदा और इस क्षेत्र में खारे पानी की समस्या दूर होगी।
जमीन को फिर से उपजाऊ बनाया जा सकेगा। दक्षिण गुजरात से बेहतर सडक संपर्क बनेगा।
उन्होंने गुजरात की जीवनरेखा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध का काम पूरा करने को राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम बताया।
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) की 600 करोड़ रुपये की विविध परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा उधना (सूरत) से बिहार के जयनगर को जोड़ने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया।
श्री मोदी ने कहा कि यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के गुजरात में रहने वाले कामगारों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी और दीवाली तथा छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान वहां जाना आसान होगा।