कंजरवेटिव पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री थेरेसा मे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लामबंद
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी के 40 सांसद उनके खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर सहमति जतायी;
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी के 40 सांसद उनके खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर सहमति जतायी है।
समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि आठ और कंजरवेटिव सांसद इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हो जाते हैं तो पार्टी में नेतृत्व संकट उत्पन्न हो सकता है जिसके फलस्वरूप थेरेसा मे को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ सकता है।
ब्रिटेन में आठ जून को हुए संसदीय चुनाव के बाद से ही थेरेसा मे पार्टी पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस चुनाव में थेरेसा मे को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया (ब्रेक्जिट) को लेकर थेरेसा मे की सरकार के भीतर काफी मतभेद हैं। इसके अलावा सरकार में कई मंत्रियों के ऊपर लगे आरोपों से भी उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है जिसके कारण ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है।