कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए दिया ज्ञापन

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई और एलआईसी के कार्यालयों के सामने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाया;

Update: 2023-03-11 04:56 GMT

ग्रेटर नोएडा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई और एलआईसी के कार्यालयों के सामने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

बिसरख ब्लॉक के सामने भी एसबीआई बैंक पर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दादरी ब्लॉक स्थित भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी के कार्यालयों के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी ने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार आई है तभी से ही देश में घोटाले हो रहे हैं।

 

उन्होंने नीरव मोदी और गौतम अडानी को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की ओर से इन लोगों को दी जा रही रियायातों को लेकर जो चिंताएं जताई थी वह अब सब सही साबित हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालेबाजों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हो रहा है, कांग्रेस ने एसबीआई और एलआईसी के घोटाले की जांच निष्पक्ष रुप से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग रखी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आज भी इन घोटालों की जांच से भाग रही है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमचंद्र नागर, सेवादल के जिला अध्यक्ष वसी अहमद, महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी, संदीप भाटी, बिसरख महिला उपाध्यक्ष, इमराना सैफी जिला सचिव सचिन टाइगर, सेवादल के शहर अध्यक्ष नीरज शर्मा, रामेश्वर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष बिसरख तरुण चैधरी, नगर अध्यक्ष दादरी किशन शर्मा, जितेंद्र शर्मा हैप्पी शर्मा, अभिषेक शर्मा सोनू शर्मा आदि ने भी घोटालों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News