कांग्रेस काले झंडे दिखाकर करेगी खट्टर का विरोध
कांग्रेस की जींद इकाई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जींद दौरे के दौरान उनका काले झंडे दिखाकर विरोध करने की घाेषणा की;
जींद। कांग्रेस की जींद इकाई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जींद दौरे के दौरान उनका काले झंडे दिखाकर विरोध करने की घाेषणा की।
कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग ने आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा मुख्यमंत्री ने जींद में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी।
हैबतपुर गांव की पंचायत ने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन भी दे दी लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी नहीं रखी गई है।
उन्होंने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री जींद के मिनी बाईपास पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) का अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करा पाए। इसकी भी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ने की थी।
मुख्यमंत्री ने जींद की जनता के साथ छलावा किया है। श्री सहवाग ने कहा कि श्री खट्टर के 26 या 27 जुलाई को जींद दौरे की सूचना है और इसी दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।
उन्होंने आराेप लगाया कि कांग्रेस राज में शुरू हुए रोहतक -जींद राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन का कार्य भाजपा सरकार ने रोक दिया है।
शहर की कानून व्यवस्था काबू से बाहर है।