येदियुरप्पा के खिलाफ कांग्रेस देशभर में मनाएगी ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस
कांग्रेस ने आज कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येद्दियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर सरेआम संविधान की हत्या की है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येद्दियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर सरेआम संविधान की हत्या की है और पार्टी इसके विरोध में कल राज्यों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों में ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनायेगी।
INC COMMUNIQUE
'Save Democracy Day'
Circular issued by AICC Gen. Secy. @ashokgehlot51 regarding the organization of Dharnas on 18th May 2018, to protest against the blatantly partisan & authoritarian act of the Hon. Gov. of Karnataka. #SaveDemocracy #UnconstitutionalCMYeddy pic.twitter.com/ulwVRSu4N5
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने पहले बहुमत का आंकड़ा नहीं होने के बावजूद येद्दियुरप्पा को शपथग्रहण के लिए आमंत्रित कर संविधान की हत्या की कल शाम साजिश शुरू कर दी थी और उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर सरेआम लाेकतंत्र की हत्या कर दी। राज्यपाल के इस फैसले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को देशभर में सभी राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे।
LIVE: Press briefing by AICC Communications incharge @rssurjewala. https://t.co/z1r05BtFEx
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर लोकतांत्रिक मूल्यों का मजाक उड़ाकर लोकतंत्र की हत्या की है। वजूभाई वाला ने पहले पीएम मोदी के लिए गुजरात में अपनी सीट की बलि दी थी और अब उन्होंने पीएम मोदी के लिए कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। राज्यपाल के रूप में उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने का अपराध किया है।