दिल्ली बिजली सब्सिडी मामले में जांच बैठने का कांग्रेस ने किया स्वागत, माकन बोले: एलजी ने ठीक किया
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा बीएसईएस डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी में कथित 'अनियमितताओं' की जांच के आदेश दिए हैं;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा बीएसईएस डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी में कथित 'अनियमितताओं' की जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने इसका स्वागत करते हुए दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, किसको सब्सिडी मिल रही है? लिस्ट तो दें।
एलजी ने मुख्य सचिव को 7 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, दिल्ली बिजली सब्सिडी घोटाला है। केजरीवाल बिजली कंपनियों के ऑडिट के वायदे पर सत्ता में आए, अब बिना कंस्यूमर ऑडिट के 18,000 करोड़ प्राइवेट बिजली कंपनी को दे दिए।
देखें-3 वर्षों से, आरटीआई लगा रहा हूं, किसको सब्सिडी मिल रही है? लिस्ट तो दें.कोई जवाब नहीं, एलजी नें जांच बिठा कर ठीक करा।
दरअसल एलजी सचिवालय को बिजली सब्सिडी मामले में अनियमितता की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता जैस्मीन शाह और दिल्ली डायलॉग कमीशन की उपाध्यक्ष और आप सांसद, एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता ने कथित तौर पर घोटाला किया है।