राजीव गांधी की छाया में अमेठी को भाजपा से बचाने में जुटी कांग्रेस 

अपने अभेद्य दुर्ग की मजबूती और उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर से बचाने की कवायद के तहत कांग्रेस ने अमेठी के लोगों से भावात्मक रिश्ते को और पक्का करने अनोखी पहल की है;

Update: 2018-08-25 17:20 GMT

अमेठी।  अपने अभेद्य दुर्ग की मजबूती और उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर से बचाने की कवायद के तहत कांग्रेस ने अमेठी के लोगों से भावात्मक रिश्ते को और पक्का करने अनोखी पहल की है। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में कांग्रेस ने यहां ‘हमारे राजीव’ नाम के एक कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके तहत कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी के छाया चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है और सबसे अच्छी फोटो प्रस्तुत करने वाले को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पुरस्कृत करेंगे।

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि पुराने कांग्रेसी और अमेठी के लोग जो कभी राजीव गांधी के साथ खेतों-खलिहानों, गांवो और बाज़ारो में घूमे और वैवाहिक कार्यक्रम एवं राजनितिक कार्यक्रम में शामिल हुए ऐसी तस्वीरों को जमा कर एक प्रदर्शनी कांग्रेस कार्यालय में लगाई जाएगी। वो बुजुर्ग जो तस्वीरे लेकर आने में असमर्थ होंगे उनके लिए एक मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया गया है जिस पर वो तस्वीरे भेजेंगे।

सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी की शुरुआत 20 अगस्त से हुई और समापन 28 अगस्त को होना था, लेकिन लोगों की रुचि को देखते हुए अब 30 अगस्त तक की तारीख सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के समापन के मौके पर राहुल गांधी शामिल हो सकते है। कार्यक्रम के अंतिम दिन सबसे अच्छी तस्वीर प्रस्तुत करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News