कांग्रेस को मध्यप्रदेश में मिलेंगी 150 सीटें : कमलनाथ

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर जीत हासिल होगी;

Update: 2018-05-07 22:42 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर जीत हासिल होगी। कमलनाथ ने यहां 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में सोमवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के खिलाफ माहौल है, कांग्रेस की ओर से सर्वे कराया जा रहा है और सितंबर तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। 

कमलनाथ ने साफ किया कि चुनाव में कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ समझौता करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News