राजीव गांधी की 75वीं जयंती देशभर में मनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर 20 अगस्त को राज्य मुख्यालयों तथा 21 अगस्त को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी;
नई दिल्ली। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर 20 अगस्त को राज्य मुख्यालयों तथा 21 अगस्त को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर पूरे साल कार्यक्रम चलाएगी जिनके माध्यम से श्री गांधी की उपलब्धियों को देश के हर युवा तक पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जिस ऊर्जा के साथ देश का नेतृत्व करते हुए विकास को गति दी थी उनकी 75वीं जयंती पर इन उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर के युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर 20 अगस्त को सभी राज्यों के मुख्यालयों में भव्य और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनके माध्यम से युवा पीढी को उनकी सोच से अवगत कराया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 21 अगस्त को दिल्ली में एक बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही पार्टी ने पूरे साल तक इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का भी फैसला लिया है। इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को बताया जाएगा कि 18 साल की उम्र में मतदान करने का जो अधिकार उनहें दिया गया है उसकी बुनियाम में श्री राजीव गांधी हैं। इसके साथ ही उनकी आधुनिकता से परिपूर्ण वैज्ञानिक सोच, युवा नेतृत्व तथा गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम को भी याद किया जाएगा और उसे देश के हर नागरिक तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को प्रदेश मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश के सभी प्रमुख नेता तथा विधायक मौजूद रहेंगे। दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के बाद साल भर तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक समिति का गठन किया जाएगा जो यह तय करेगी कि कार्यक्रम पूरे वर्ष कैसे चलेंगे और इनकी सरंचना तथा रुपरेखा क्या होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के इस्तीफे के बाद पार्टी के नये नेतृत्व को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संसद सत्र समाप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।