कांग्रेस ने संजय झा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से किया निलंबित
कांग्रेस ने पार्टी नेता संजय झा को मंगलवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-15 00:08 GMT
मुंबई। कांग्रेस ने पार्टी नेता संजय झा को मंगलवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से देर रात जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
श्री झा ने राजस्थान मामले पर अपने सुझाव दिये थे। इससे पहले श्री झा को कोविड-19 पर नरेंद्र मोदी सरकार का पक्ष लेने पर कांग्रेस ने पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता से हटा दिया था।