नशे मामले में गिरफ्तार आरोपी की वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री को घेरा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में नशे की भारी मात्रा में सामग्री जब्त होने के मामले से जुड़े एक गिरफ्तार आरोपी की उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है;

Update: 2024-10-07 13:24 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में नशे की भारी मात्रा में सामग्री जब्त होने के मामले से जुड़े एक गिरफ्तार आरोपी की उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ वायरल फोटो को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा ने अपनी एक्स पोस्ट में आरोपी हरीश आंजना की देवड़ा के साथ तस्वीरों को वायरल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो कह रहे हैं “कांग्रेस नशे के पैसों से चुनाव लड़ना चाहती है'', वहीं मध्यप्रदेश में एक हजार 814 करोड़ रुपये की पकड़ाई ड्रग मेफेडोन का सबसे बड़ा गिरफ़्तार सप्लायर हरीश आंजना उपमुख्यमंत्री देवड़ा का ही करीबी है।

इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या अब उपमुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी होगी।
उन्होंने कहा, ''साबित हो चुका है कि देश-प्रदेश के नौजवानों को नशे के माध्यम से मौत की ओर धकेलने वाली “गैंग” आपके ही परिवार की हैं।''
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी आरोपी की श्री देवड़ा के साथ की तस्वीर को वायरल करते हुए कहा गया है, ''भोपाल में चलाया जा रहा था अवैध ड्रग्स बनाने का कारखाना! भाजपा सरकार थी चुप, आखिर क्यों चुप थी ? जवाब सामने है, क्योकि आरोपियों को भाजपा का संरक्षण था।''
आरोपी हरीश आंजना मंदसौर से गिरफ्तार हुआ है और श्री देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News