कांग्रेस ने टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान में कांग्रेस ने श्री गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है;

Update: 2023-12-31 22:20 GMT

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने श्री गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी में बताया कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर करणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, कांग्रेस महासचिव (संगठन) ललित तुनवाल, राम सिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, आरटीआई एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष कुलदीप पूनिया आदि शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News