कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने अमित शाह को दी चुनौती
मध्यप्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्वश्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य और कांतिलाल के संसदीय क्षेत्रों के लिए भाजपा के प्रभारी बनाए गए स्वतंत्रदेव सिंह पर कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कटाक्ष किया;
भोपाल। मध्यप्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वश्री कमलनाथ (छिंदवाड़ा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और कांतिलाल भूरिया (झाबुआ) के संसदीय क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी बनाए गए उत्तरप्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने कटाक्ष किया है।
श्री मिश्रा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जो व्यक्ति उत्तरप्रदेश के काल्पी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2012 में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बतौर भाजपा प्रत्याशी मात्र 6.65 प्रतिशत यानि सिर्फ 14801 मत प्राप्त कर अपनी जमानत नहीं बचा सका हो, वर्ष 2015 में अपने प्रभार वाले प्रदेश बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी पराजय करा चुका हो और वर्ष 2017 में उत्तरप्रदेश में ही विधानसभा चुनाव के दौरान पराजय के भय से चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया हो, वह कांग्रेस के दिग्गजों का सामना कौन सी शक्ति के बल पर करेगा।
श्री मिश्रा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ही चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे स्वयं आकर छिंदवाड़ा और गुना संसदीय सीटों से अपना भाग्य आजमाएं।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह को प्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा, गुना और झाबुआ संसदीय सीट के लिए भाजपा ने प्रभारी बनाया है।